मुंगेली — शहर के व्यस्ततम व्यवसायिक क्षेत्र गोलबाज़ार में स्थित रामानुज द्वार के पास लंबे समय से उपेक्षित सड़क और फुटपाथ की मरम्मत कार्य का शुभारंभ हो गया है। यह कार्य स्थानीय पार्षद मोहन मल्लाह की पार्षद निधि से प्रारंभ किया गया है। मरम्मत कार्य के शुभारंभ के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि आयुष शुक्ला, सत्तू देवांगन, सत्तू सिंह, पार्षद रोशन सोनी, निमेश देवांगन और विनय चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में नाली की नियमित जाम की समस्या और सड़क की असमान ऊंचाई के कारण बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता था, जिससे पैदल यात्रियों और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। फुटपाथ की ऊबड़-खाबड़ स्थिति भी लोगों के आवागमन में बाधा बन रही थी।अब मरम्मत कार्य के आरंभ से उम्मीद की जा रही है कि रामानुज द्वार क्षेत्र की पुरानी समस्याएं दूर होंगी। फुटपाथ और सड़क दोनों ही अब सुरक्षित और सुगम होंगे, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी और बाजार क्षेत्र में व्यापार भी सहज रूप से संचालित हो सकेगा। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने इस पहल के लिए पार्षद मोहन मल्लाह का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि जनसुविधाओं की दिशा में उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा।





















































