देवांगन समाज ने दी बधाई, क्षेत्र में खुशी की लहर

मुंगेली— छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मुंगेली इकाई में व्यापारी प्रकोष्ठ मंत्री के रूप में सुदामा देवांगन की नियुक्ति होते ही क्षेत्र में हर्ष का वातावरण बन गया है। देवांगन समाज मुंगेली की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने इसे न केवल समाज के लिए बल्कि समूचे व्यापारी वर्ग के लिए एक सम्मानजनक अवसर बताया है। सुदामा देवांगन लंबे समय से व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं। उनकी कार्यकुशलता, सौम्यता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से न केवल देवांगन समाज बल्कि पूरे मुंगेली जिले के व्यापारी वर्ग को नई ऊर्जा और नेतृत्व की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर देवांगन समाज मुंगेली के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता एवं युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से सुदामा देवांगन को पुष्पगुच्छ भेंट किया। उपस्थितजनों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में व्यापारी प्रकोष्ठ और अधिक मजबूत होगा और व्यापारी वर्ग की समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा। समाज के वरिष्ठजन एवं युवाओं ने कहा कि यह नियुक्ति समरसता, संगठनात्मक सहभागिता और सामाजिक विकास का प्रतीक है। सुदामा देवांगन जैसे कर्मठ एवं समर्पित व्यक्ति का आगे आना पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर सुदामा देवांगन ने अपने वक्तव्य में कहा “मैं इस जिम्मेदारी को एक सेवा का माध्यम मानता हूं। व्यापारी हितों की रक्षा एवं क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए समर्पित रहूंगा। समाज का यह सहयोग और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत है।” इस समाचार के माध्यम से पूरे मुंगेली जिले के व्यापारी, सामाजिक संगठन एवं नागरिकगण सुदामा देवांगन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना कर रहे हैं।


















































