मुंगेली — नवीन शिक्षा नीति के तहत Foundational Literacy and Numeracy (FLN) के अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में नवीन पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्यक्रम की समुचित समझ के उद्देश्य से आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ।
इस प्रशिक्षण का संचालन कार्यालय प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) पेंड्रा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें प्राचार्य जे.पी. पुष्प एवं FLN प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी विकास वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया।
विकासखंड मुंगेली अंतर्गत समस्त प्राथमिक शालाओं के 620 प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षकों ने गूगल मीट एवं टेलीग्राम लिंक के माध्यम से जुड़कर इस प्रशिक्षण में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की समन्वयक भूमिका में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय ने उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रमुख बिंदु
नवीन पाठ्यपुस्तकों की संरचना, उद्देश्य एवं शिक्षण विधियों की समझ, खेल-खेल में शिक्षा एवं गतिविधि आधारित शिक्षण का महत्व, अध्ययन-अध्यापन की नई रणनीतियों का व्यावहारिक परिचय इस प्रशिक्षण को दिशा देने में जिला प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षकों में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर उपाध्याय (शासकीय कन्या मुंगेली), ब्रजेश्वर मिश्रा (बांकी), गौकरण डिंडोले (जरहांगांव), दुर्गेश देवांगन, मेडम एंजल भारत, रविकांत पुरी गोस्वामी, गणेश गुप्ता, श्रीमती वर्षा चौरसिया, एवं मेडम शाहिन हसन सम्मिलित रहे। प्रशिक्षण के सभी पांच दिवसों में विषय वस्तु को चरणबद्ध रूप से प्रस्तुत किया गया। समापन दिवस पर अध्ययन-अध्यापन की नवाचारयुक्त तकनीकों को शिक्षकों के समक्ष साझा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी एस.के. उपाध्याय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिनकी उपस्थिति प्रशिक्षण के दौरान उत्साहवर्धक रही। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शिक्षकों को नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण से सुसज्जित करने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा को अधिक रोचक, प्रभावी और व्यावहारिक बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल भी साबित हुआ।


















































