मुंगेली— हाल ही में जिले के एक रोजी मजदूरी करने वाले व्यक्ति से गाली-गलौज एवं धमकी देने के मामले में मनीष देवांगन निवासी सारथी पारा ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली को लिखित आवेदन देकर अपने कृत्य पर खेद जताया है। आवेदन पत्र में मनीष ने स्वीकार किया है कि उसने दिनांक 21 अगस्त 2025 को आवेश में आकर एक व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार किया, अपशब्द कहे एवं धमकी देने जैसी गलती की। उसने अपने पत्र में इसे “गंभीर भूल” मानते हुए उनके परिवार तथा समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
मनीष ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती या अनुचित व्यवहार दोबारा नहीं होगा तथा वह समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करेगा। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक के नाम माफीनामा आवेदन भी दिया।



















































