रायपुर — देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समाज की मातृशक्ति बहनों के सक्रिय सहयोग और भागीदारी से यह आयोजन एक अविस्मरणीय और सफल सामाजिक पर्व में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में समाज की महिला शक्ति ने न केवल आयोजन की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति और सहयोग से समाज की एकजुटता का संदेश भी दिया। समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण देवांगन ने सभी बहनों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा – “आप सभी के सहयोग से ही तीज महोत्सव कार्यक्रम सफल हो पाया है। यह कार्यक्रम हमारे समाज की एकता, सहयोग और मातृशक्ति के संकल्प का प्रतीक है।”
उन्होंने विशेष रूप से पाटन, बिलासपुर, चारामा, तिल्दा, आरंग, टिकरापारा, लाखेनगर, ब्राह्मणपारा और रायपुरा से आई बहनों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और योगदान से इस कार्यक्रम को नई ऊँचाई प्रदान की।
इस अवसर पर समाज की प्रमुख पदाधिकारियों में रायपुर जिला अध्यक्ष अनिता देवांगन, रायपुर राज अध्यक्ष रुक्मणी देवांगन, प्रदेश संगठन प्रभारी रवि देवांगन, रायपुर जिला अध्यक्ष भगवती देवांगन की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीत, नृत्य एवं तीज से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार के साथ झूला गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण धार्मिक एवं सांस्कृतिक रंग में रंग गया। उपस्थित जनों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारा, एकता और संस्कृति के संरक्षण को प्रोत्साहित करते हैं। अध्यक्ष किरण देवांगन ने पुनः सभी सहयोगियों, पदाधिकारियों और समाज के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार समाज की महिला शक्ति और संगठन के सहयोग से समाजहित में और भी सार्थक आयोजन होते रहेंगे।



















































