नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने की शुरुआत, मुंगेली में होगा बड़े शहरों जैसी सौंदर्यीकरण की पहचान

मुंगेली– शहर के प्रवेश मार्गों को आकर्षक रूप देने एवं नगर को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नगरीय निकाय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव की विशेष पहल पर नगर के पाँच प्रमुख मार्गों में भव्य स्वागत प्रवेश द्वार निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई थी। इसी क्रम में गुरुवार को करीब तीन करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से किए जा रहे प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, पार्षद सूरज यादव एवं आयुष शुक्ला ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरुआत कराई। इस अवसर पर नगर पालिका के अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी उपस्थित रहे। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद केसरी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है।
नगरवासियों में इस परियोजना को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उनका विश्वास है कि इन प्रवेश द्वारों के बन जाने से मुंगेली की पहचान और भी निखरेगी तथा शहर बड़े नगरों की श्रेणी में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ेगा। यह कार्य सौंदर्यीकरण के साथ-साथ शहर के विकास को एक नई उड़ान देगा।
नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि “नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं सभी जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से नगर में अनेक विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि सभी कार्य शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ पूरे हों, जिससे मुंगेली शीघ्र ही एक विकसित एवं आधुनिक शहर के रूप में स्थापित हो सके।” उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास केवल सरकार या प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है। शहर की साफ-सफाई, जनसुविधाओं की सुरक्षा एवं निर्माण कार्यों में सहयोग देकर प्रत्येक नागरिक मुंगेली को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकता है।
आयुष शुक्ला ने कहा कि नगर में सौंदर्यीकरण की यह पहल लंबे समय से अपेक्षित थी। कार्य के शुरू होते ही नागरिकों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रवेश द्वारों से शहर की पहली छवि ही आकर्षक बनेगी और मुंगेली आने वाले आगंतुकों को पहले ही पड़ाव पर आधुनिकता की झलक दिखाई देगी।

















































