बाल विवाह मुक्त भारत के अभियान की अनूठी पहल : कृषक सहयोग संस्थान का संकल्प – चलेगा जागरूकता अभियान

मुंगेली— देश में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने का लक्ष्य लेकर भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 100 दिन की विशेष कार्यक्रम योजना को समर्थन देते हुए गैरसरकारी संगठन कृषक सहयोग संस्थान ने बड़ा संकल्प लिया है। संस्थान ने बताया कि वह पूरे एक वर्ष तक जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने हेतु विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर अभियान चलाएगा। संस्थान के अनुसार, ‘‘100 दिवस : शेष भारत बाल विवाह मुक्त अभियान’’ के तहत पूरे देश में 01 वर्ष पूर्व इस महाअभियान की शुरुआत की गई थी। इस वर्षगांठ के अवसर पर संस्था ने स्कूलों, पंचायतों और जनसामान्य के बीच व्यापक रूप से जागरूकता प्रसार करने की योजना तैयार की है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह के नुकसान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना,
स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिकारों की जानकारी देना, किशोरियों को शिक्षा व सुरक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करना,
समाज के हर वर्ग का समर्थन लेकर बाल विवाह रोकथाम मुख्य उद्देश्य है। संस्थान ने बताया कि देशभर के 451 जिलों में संस्था की टीम जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। पिछले एक वर्ष में नेटवर्क द्वारा एक लाख से अधिक बाल विवाह रोके जा चुके हैं, जो समाज में वास्तविक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में संस्था द्वारा रैली, जनुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा, किशोर-किशोरियों के साथ संवाद कार्यक्रम तथा बाल विवाह विरोधी शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कृषक सहयोग संस्थान की जिला समन्वयक ललित सिन्हा ने कहा ने बताया कि बाल विवाह किसी बच्चे का बचपन छीनने वाला अपराध है। हम सभी को मिलकर इस कुप्रथा को पूरी मजबूती से रोकना होगा।” कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही। संस्थान ने सरकार द्वारा घोषित ‘‘100 दिवस 100 कार्य’’ मॉडल को प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने बताया कि“हमारी लड़ाई बाल विवाह के खिलाफ है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हर बच्ची सुरक्षित नहीं हो जाती। समाज की प्रगति तभी संभव है जब हर बेटी को बराबर का अवसर मिले।” संस्थान ने अभियान को तीन चरणों में बांटा है। अंतिम चरण मार्च 2026 तक जारी रहेगा, जिसमें हर गांव और हर वार्ड को बाल विवाह मुक्त घोषित करने का लक्ष्य, पंचायत स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना, किशोरियों हेतु कौशल प्रशिक्षण और करियर मार्गदर्शन, बाल सुरक्षा समितियों को सक्रिय करना, इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए व्यापक रणनीति तैयार की जा चुकी है।

Jay Johar

The News Related To The News Engaged In The Jay Johar Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

प्रमुख मार्गों में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का शुभारंभ

नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने की शुरुआत, मुंगेली में होगा बड़े शहरों जैसी सौंदर्यीकरण की पहचान मुंगेली– शहर के प्रवेश मार्गों को आकर्षक रूप देने एवं नगर को आधुनिक स्वरूप प्रदान…

रामशरण यादव को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी की सौपी जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन में हुआ दायित्व विस्तार, मीडिया-आईटी व सोशल मीडिया में नई नियुक्तियाँ मुंगेली– भारतीय जनता पार्टी मुंगेली जिला संगठन में संगठनात्मक विस्तार के तहत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!