मुंगेली— प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के ग्राम नवागांव घुठेरा में सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु बालक दास जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रातःकाल ग्राम के सरपंच एवं समाज के वरिष्ठजनों ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शाम के समय भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए “मानव एक समान” का संदेश देती रही। शोभायात्रा में ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और बाबा गुरु बालक दास जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मुख्य आयोजन बालक दास सतनामी समिति नवागांव घुठेरा द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में देवा टोण्डे, कृष्णा टंडन, नरेंद्र टोण्डे पंच, दीपक अनंत, भीखम अनंत उप सरपंच, लाला बघेल समाज पंडित, अमित रात्रे,धर्मेंद्र बीर सिंह राय तथा ग्राम सरपंच नारायण साहू का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने बाबा गुरु बालक दास जी के बताये मार्ग पर चलने और समाज में समरसता व भाईचारे का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।




















































