मुंगेली— जिले में आज का दिन सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक आस्था और विकास कार्यों के नाम रहने वाला है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव आज एक दिवसीय मुंगेली प्रवास के दौरान शहर में प्रस्तावित अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इन्हीं प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है देवांगन समाज द्वारा प्रस्तावित माता परमेश्वरी चौक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।देवांगन समाज की वर्षों पुरानी मांग को अब पूरा होते देख समाजजनों में अत्यंत उत्साह, उमंग और प्रसन्नता का माहौल है। समाज के लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

समाज की पहल और आग्रह हुआ सफल
देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने दूरभाष पर चर्चा कर समाज की ओर से विशेष आग्रह रखा था कि वे माता परमेश्वरी चौक के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हों। समाज की भावनाओं को सम्मान देते हुए उप मुख्यमंत्री ने तुरंत सहमति जताई। इस निर्णय के बाद से सामाजिक संगठनों एवं युवाओं में और भी अधिक जोश देखने को मिल रहा है।
माता परमेश्वरी चौक बनेगा आस्था और पहचान का केंद्र
प्रस्तावित चौक का निर्माण क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों में एक नई कड़ी जोड़ने जा रहा है। समाजजन मानते हैं कि माता परमेश्वरी चौक न केवल देवांगन समाज की आस्था का प्रतीक बनेगा बल्कि शहर की पहचान को भी नई दिशा देगा। चौक के सुंदर और आकर्षक निर्माण को लेकर भी विशेष रूप से योजनाएँ तैयार की जा रही हैं।
स्वागत की तैयारियाँ जोरों पर
उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देवांगन समाज के बुजुर्गों, युवाओं और महिला मंडलों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्वागत के लिए विभिन्न समितियाँ बनाई गई हैं। समाजजन स्वागत द्वार, पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक स्वागत दल और पुष्प वर्षा की तैयारी में जुटे हैं।
साथ ही नगर के विभिन्न प्रमुख नागरिक, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी इस कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हैं।
विकास कार्यों की श्रृंखला का हिस्सा
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज जिले में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नगर के विभिन्न वार्डों, सड़कों, सामुदायिक परिसरों तथा शासकीय सुविधाओं के विस्तार से जुड़े कार्यों को भी मंजूरी दी जाएगी।
समाज में खुशी का माहौल
देवांगन समाज के वरिष्ठ जनों ने इसे समाज की एकता, प्रयास और निरंतर मांग का परिणाम बताया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में माता परमेश्वरी चौक शहर के लिए एक सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।

















































