जब समाज का कोई भी व्यक्ति संकट में हो, तब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उसके साथ रहेंगे खड़े- धनराज

मुंगेली — समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए धनराज देवांगन ने मंगलवार को अपने जीवन का पहला रक्तदान कर यह सिद्ध कर दिया कि समाज के व्यक्ति के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना ही सच्ची सेवा है। उनके इस प्रथम रक्तदान के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र क्रिश्चियन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ा।
धनराज देवांगन ने कहा कि यह रक्त ज़रूरतमंद व्यक्ति के जीवन की रक्षा कर सकता है, और यही भावना उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा सोचते थे कि रक्तदान जैसे महान कार्य में भाग लें, लेकिन अब जाकर उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह केवल एक दान नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का प्रतीक है। धनराज देवांगन ने कहा कि “जब समाज का कोई भी व्यक्ति संकट में हो, तब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उसके साथ खड़े रहें। यह रक्तदान उसी सोच का एक छोटा-सा उदाहरण है। आज मैंने महसूस किया कि रक्तदान करने के बाद जो आत्मसंतोष मिलता है, वो किसी और चीज़ में नहीं।”
रक्तदान के इस पुनीत अवसर पर उपस्थित सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन, सोमू देवांगन सहित क्रिश्चियन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर मुंगेली के व्यक्तियों और युवाओं ने भी उन्हें बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की। समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता एवं युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन और युवा वर्ग बलराम देवांगन एवं नानू देवांगन ने इस पहल को प्रेरणास्पद बताया और अन्य युवाओं को भी इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया। प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए क्रिश्चियन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर के लोगों ने कहा कि धनराज देवांगन का यह पहला रक्तदान समाज के लिए एक उदाहरण बन सकता है। यदि हर युवा इस भावना के साथ आगे आए, तो कोई भी ज़रूरतमंद रक्त की कमी से जान नहीं गंवाएगा।
धनराज देवांगन ने सभी युवाओं को अपील करते हुए कहा कि वे समाज और मानवता के हित में आगे बढ़कर रक्तदान करें। यह न केवल किसी की जान बचाने का जरिया है, बल्कि आपके जीवन को भी एक नई दिशा और प्रेरणा देता है।” इस दौरान कोमल देवांगन ने कहा कि उनके इस कदम से निश्चित ही समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा और अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर इस सेवा भाव से जुड़ेंगे।




















































