सेतगंगा मुंगेली— भारतीय जनता पार्टी मंडल सेतगंगा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचीन राम जानकी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान प्राचीन राम जानकी मंदिर महंत राधेश्याम दास, वृत्त सहकारी समिति सिंगारपुर अध्यक्ष नारायण शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुखचंद साहू, महामंत्री मनोहर मोहले, राजू श्रीवास, रामकुमार गबेल, ग्राम पंचायत सरपंच जय देवांगन, भानु सुरेज तिवारी, रिंकू साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
योग कार्यक्रम का संचालन मंदिर के महंत राधेश्याम दास जी के सान्निध्य में किया गया। महंत जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो तन, मन और आत्मा को जोड़ने का माध्यम है। इससे जीवन में संतुलन, शांति और स्वास्थ्य बना रहता है।” इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया और नियमित योग को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश फैलाना रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर योग को पहचान दिलाने के प्रयासों की सराहना की और सभी को योग को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।




















































