मुंगेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता शशांक तिवारी एवं समाजसेवी आकाश सोनी ने अपने जन्मदिवस को एक अलग अंदाज में मनाकर समाज के लिए मिसाल पेश की। सोमवार को दोनों युवाओं ने रामगढ़ स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के बीच अपना जन्मदिन मनाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। शशांक तिवारी ने वृद्धजनों को फल, मिठाई एवं आवश्यक सामग्री भेंट की। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि जीवन में अवसर मिलने पर हमें समाज के लिए कुछ अलग और सार्थक करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जन्मदिन या अन्य विशेष अवसरों को अनाथ बच्चों एवं वृद्धजनों के साथ मनाकर उनके जीवन में भी खुशियों का संचार करें। समाजसेवी आकाश सोनी ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं। उनकी सेवा और सम्मान करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। वृद्धाश्रम में समय बिताकर एक अलग अनुभव होता है और इससे यह एहसास होता है कि खुशियाँ बाँटने से ही बढ़ती हैं। इस अवसर पर पार्षद रोशन सोनी, अथर्व सोनी, गजेन्द्र साहू, दिलीप देवांगन, रामौतार साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने शशांक तिवारी एवं आकाश सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस कदम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। जन्मदिन को जरूरतमंदों और वृद्धजनों के साथ मनाना समाज में मानवता और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करता है।



















































