मुंगेली। मुंगेली विकासखंड के ग्राम देवरी स्थित सामुदायिक भवन में धोबी समाज द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के तीनों परिक्षेत्र — लोरमी, पथरिया और मुंगेली — से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। बैठक में समाज के विकास, एकजुटता तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला विशेष रूप से आमंत्रित थे, जिन्होंने समाज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए बैठक में सहभागिता निभाई। समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। बैठक में समाज द्वारा मुंगेली चौक में संत गाड़गे महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं संस्कृति मंच निर्माण की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। समाजजनों ने इसे अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और जागरूकता का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य मुन्नालाल निर्मलकर, दिलीप रजक, नारद रजक, भागीरथी, दिनेश लखन सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने समाज की एकता, शिक्षा, संगठन और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित प्रयास करने का संकल्प लिया।



















































