मुंगेली— पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे प्रितेश आर्य को अब नई जिम्मेदारी मिली है। प्रतिष्ठित दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच रायपुर ने उन्हें मुंगेली जिले का जिला ब्यूरो चीफ नियुक्त किया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान पाठक राम अवतार तिवारी ने 8 सितंबर 2025 को औपचारिक नियुक्ति आदेश जारी किया। आदेश के साथ ही उन्हें समाचार संकलन के साथ-साथ विज्ञापन विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
जारी पत्र के अनुसार प्रितेश आर्य जिले से संबंधित समाचारों का संकलन, संप्रेषण एवं प्रकाशन करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ सामने लाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। संस्था ने विश्वास जताया है कि उनके अनुभव, कार्यकुशलता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण से जिले की आवाज और मजबूती से सामने आएगी। प्रितेश आर्य लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और सामाजिक मुद्दों पर उनकी गहरी पकड़ है। वे लगातार स्थानीय समस्याओं को उजागर कर आम जनमानस की आवाज को मंच देते रहे हैं। उनकी लेखनी और निष्पक्ष रिपोर्टिंग ने उन्हें पाठकों और समाज में अलग पहचान दिलाई है। यही कारण है कि उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति की खबर मिलते ही जिले के पत्रकार साथियों, सामाजिक संगठनों और परिचितों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं। कई लोगों ने कहा कि आर्य की नियुक्ति से जिले की समस्याएँ और गंभीर मुद्दे और मजबूती से सामने आएँगे तथा शासन-प्रशासन तक पहुँचेगी। इस अवसर पर प्रितेश आर्य ने कहा कि – “छत्तीसगढ़ वॉच ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। पत्रकारिता केवल खबर देने का कार्य नहीं है, बल्कि समाज की सच्ची तस्वीर पेश करना और जिम्मेदारी निभाना भी है। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।” उनकी नियुक्ति से मुंगेली जिले में पत्रकारिता को नई दिशा और गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।



















































