मुंगेली—- नगर पालिका परिषद अंतर्गत राजेंद्र वार्ड में के लोगों को लंबे समय से अंधकार की समस्या से जूझना पड़ रहा था। रात के समय सड़कों पर अंधेरा छाया रहता था जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी और वार्ड वासी इस समस्या को लेकर परेशान थे। इसी बीच वार्ड पार्षद प्रतिमा रवि कोशले ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए तत्परता और सक्रियता के साथ पहल की। उनकी सक्रियता से वार्ड के विभिन्न स्थानों पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। लाइटें लगने से पूरे वार्ड में चकाचौंध उजाला फैल गया और वार्डवासियों को बड़ी राहत मिली। स्ट्रीट लाइट की सुविधा शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने पार्षद कोशले का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास से वार्ड की एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। अब रात के समय लोग सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकेंगे, बच्चों और महिलाओं को भी बाहर निकलने में भय की स्थिति नहीं रहेगी। वार्डवासियों ने पार्षद प्रतिमा रवि कोशले को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। बुजुर्गों ने भी उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से न सिर्फ अंधकार दूर हुआ है बल्कि पूरे मोहल्ले में सुरक्षा और सुकून का वातावरण बना है। पार्षद कोशले ने इस अवसर पर कहा कि वार्ड की जनता की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य है और भविष्य में भी वह लोगों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तैयार रहेंगे। वार्ड में इस कार्य को लेकर पूरे क्षेत्र में पार्षद की सक्रियता और जनसेवा भावना की सराहना हो रही है।



















































