मुंगेली—एंड्रुज वार्ड क्षेत्र में मतदाता सत्यापन सर्वे (Voter Verification) कार्य को गति देते हुए पार्षद रोशन सोनी ने सभी मतदाताओं से सर्वे फॉर्म शीघ्र जमा करने की अपील की है। जारी की गई सूची के आधार पर कई मतदाताओं को सत्यापन फॉर्म प्रदान कर दिए गए हैं। पार्षद ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास फॉर्म पहुँच चुका है, वे इसे जल्द से जल्द भरकर जमा कर दें, ताकि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में कोई विलंब न हो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं को अभी तक फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है, वे अपने संबंधित BLO से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
शिविर स्थल : आगर स्कूल, मुंगेली
यहां मतदाताओं के सत्यापन कार्य हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वार्ड के नागरिक आसानी से अपने दस्तावेज़ प्रस्तुत कर सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। पार्षद रोशन सोनी ने वार्डवासियों से अपेक्षा जताई है कि वे पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए समय पर फॉर्म जमा कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।



















































