मुंगेली। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 एंड्रज वार्ड में स्थानीय पार्षद रोशन सोनी द्वारा श्रमिकों के लिए श्रम विभाग के सहयोग से श्रम कार्ड (लेबर कार्ड) बनवाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर साहू धर्मशाला में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों एवं वार्डवासियों ने पहुँचकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु पंजीकरण कराया। शिविर में कर्मचारियों द्वारा श्रमिकों से आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज लेकर श्रम कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई। पार्षद रोशन सोनी ने इस अवसर पर कहा कि “श्रमिकों के लिए शासन कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई मजदूर इसका लाभ नहीं ले पाते। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं से जोड़ना है।” उन्होंने आगे बताया कि लेबर कार्ड बन जाने से श्रमिकों को मुफ्त बीमा, दुर्घटना सहायता, छात्रवृत्ति, प्रसूति लाभ सहित कई अन्य शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। शिविर में उपस्थित लोगों ने पार्षद रोशन सोनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से वास्तव में जरूरतमंद श्रमिक वर्ग को लाभ मिल रहा है।



















































