मुंगेली — स्कूलों के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही शहर में एक अहम मुद्दा चर्चा में आ गया है। नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को एक पत्र लिखकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलते ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है, क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। अध्यक्ष शुक्ला ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर आते हैं। ऐसे में नगर के मुख्य मार्गों पर ट्रक, बस, हाईवा, हेटैच, डंपर जैसे भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के कारण बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में ऐसे ही एक हादसे में एक छात्र की जान चली गई थी, जो कि भारी वाहन चालक की लापरवाही का परिणाम था। पत्र में बताया गया है कि स्कूल समय में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद नहीं होने से विद्यार्थियों को सड़क पार करने में कठिनाई होती है और आए दिन जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। विशेषकर सुबह और दोपहर के समय स्कूल खुलने और छुट्टी के वक्त यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। नगर पालिका अध्यक्ष ने मांग की है कि स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। इसके बजाय उन्हें शहर के बाईपास मार्ग से होकर गुजरने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं। साथ ही शहर के अंदर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार किया जाए ताकि आम नागरिकों और विशेषकर स्कूली बच्चों को राहत मिल सके। शुक्ला ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि समय रहते इस गंभीर विषय पर संज्ञान लिया जाए और बच्चों की जान की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।



















































