मुंगेली। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब महंगे दामों में फोटो कॉपी कराने की चिंता करने की जरूरत नहीं। मुंगेली शहर के यूको बैंक सामने गली स्थित देवांगन कंप्यूटर ऑनलाइन सेंटर ने मात्र ₹1 में फोटो कॉपी करने की सुविधा शुरू कर दी है। यह विशेष ऑफर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसका लाभ आमजन बड़ी आसानी से उठा सकेंगे। देवांगन कंप्यूटर सेंटर में न सिर्फ फोटो कॉपी बल्कि आधुनिक डिजिटल सेवाओं की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। यहां पर कलर प्रिंट, ऑफसेट प्रिंटिंग, बुक बाइंडिंग, एक्सेल वर्क, बैनर-पंपलेट डिजाइन, पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड डाउनलोड, पेन कार्ड लेमिनेशन, स्कूल आईडी कार्ड तैयार करना सहित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य किए जाते हैं। यही नहीं, सेंटर पर तकनीकी सेवाओं के साथ-साथ लोगों की रोजमर्रा की वित्तीय जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है। यहां सभी बैंकों का पैसा निकालने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बैंक या एटीएम की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। सेंटर के प्रो. अमीर देवांगन (मो. 7987190395) ने बताया कि उनका उद्देश्य शहरवासियों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की डिजिटल, प्रिंटिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि ₹1 में फोटो कॉपी की यह सुविधा लोगों के लिए विशेष ऑफर है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक कम खर्च में बेहतर सुविधा पा सकें। स्थानीय नागरिकों ने देवांगन कंप्यूटर सेंटर के इस प्रयास का स्वागत किया है और कहा कि इससे विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, दुकानदारों और आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा। मुंगेली जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में इस तरह की आधुनिक और सस्ती सुविधा का मिलना न केवल एक सकारात्मक पहल है, बल्कि यह डिजिटल इंडिया अभियान की दिशा में भी एक मजबूत कदम माना जा रहा है। स्टेशनरी सामान हेतु थोक एवं चिल्हर सामान भी उपलब्ध है। इसके साथ ही राकेश साहू मो. 7999154906 और सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन मुंगेलिहा का विशेष सहयोगी के रूप में कार्यरत है।



















































