सभी जिलों एवं प्रकोष्ठों की भागीदारी के साथ ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी जोरो से

प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में देवांगन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन आगामी 01 जून रविवार को किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक प्रादेशिक सामाजिक सम्मेलन 08 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी जिलों एवं प्रकोष्ठों में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है।
इस महाकुंभ का प्रमुख उद्देश्य देवांगन समाज को संगठित कर एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ कुलदेवी माता परमेश्वरी की सामूहिक पूजा अर्चना के साथ समाज की परंपरागत सामाजिक नियमावली के अनुसार समाज संचालन एवं जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण:
वर्तमान जनप्रतिनिधियों का सम्मान – पंच, सरपंच, पार्षद, जनपद, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, महापौर सहित निगम मंडलों के अध्यक्ष/सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट समाजसेवियों को “मां परमेश्वरी सम्मान” – समाज के विशिष्ट योगदानकर्ताओं का सम्मान, 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों का सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान – 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं, समाज की प्रादेशिक पत्रिका का विमोचन – जिसमें सामाजिक नियमावली का प्रकाशन भी किया जाएगा। बुनकर भाईयों का सम्मान – जिन्होंने बुनकरी के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्तर पर समाज का नाम रोशन किया है। सभी प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण समारोह – युवा, महिला, व्यापारी, अधिकारी-कर्मचारी, धर्म एवं समाज प्रचारक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को दिलाई जाएगी शपथ,
समाज की ओर से व्यवस्थाएँ
पेयजल, भोजन एवं चिकित्सा शिविर की समुचित व्यवस्था, बुनकर भाइयों द्वारा निर्मित वस्त्रों के विक्रय हेतु स्टॉल, सभी संभागों के लिए अलग-अलग पंजीयन काउंटर: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं बस्तर संभाग, रायपुर जिला के पदाधिकारियों के साथ सभी जिलों के अधिकारी आयोजन संचालन में सहयोग करेंगे। समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि इस महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में सहपरिवार उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन मुंगेलिहा ने दी।




















































