मुंगेली। नगर पालिका परिषद मुंगेली के वार्ड क्रमांक 07 में लम्बे समय से व्याप्त पेयजल संकट के समाधान की दिशा में एक ठोस पहल की गई है। वार्ड की पार्षद श्रीमती प्रतिमा रवि कोशले ने वार्डवासियों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए अपनी पार्षद मद से ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की अनुशंसा की है। यह राशि सुपर एजेंसी के पास बोर खनन कार्य के लिए स्वीकृत की गई है। पार्षद कोशले ने नगर पालिका अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया कि क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है और गर्मी के इस दौर में नागरिकों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि वार्डवासियों को जल संकट से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि “जनहित सर्वोपरि है, और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की देरी नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन पर विपरीत असर डाल सकती है।” पार्षद कोशले की इस पहल की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बोर खनन का कार्य शुरू होकर क्षेत्र को जल संकट से मुक्ति मिलेगी। नगर पालिका प्रशासन से अब अपेक्षा है कि अनुशंसा के अनुसार शीघ्र कार्यवाही कर जनता को राहत पहुंचाई जाए।



















































