मुंगेली — छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मुंगेली जिला इकाई की कार्यकारिणी में बहुप्रतीक्षित विस्तार करते हुए जिले के सक्रिय युवा व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता वैभव ताम्रकार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल संगठन की कार्यकुशलता को बढ़ाएगी, बल्कि व्यापारिक और सामाजिक समरसता को भी मजबूती देगी।

अनुभव, संवाद और सहभागिता के आधार पर चयन
वैभव ताम्रकार को यह जिम्मेदारी उनके वर्षों के व्यापारिक अनुभव, सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता और प्रभावशाली संवाद शैली के कारण दी गई है। जिले के व्यापारी वर्ग में उनकी मजबूत पकड़, युवाओं में उनकी लोकप्रियता और हर वर्ग के साथ सहज संवाद उनके चयन के प्रमुख आधार रहे। चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से उन्हें कोषाध्यक्ष पद हेतु उपयुक्त मानते हुए यह निर्णय लिया।
व्यापारिक और सामाजिक संगठनों में हर्ष की लहर
जैसे ही यह घोषणा हुई, जिले भर के व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और मीडिया जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई। मुंगेली शहर सहित अन्य ग्रामीण व्यापारिक क्षेत्रों से बधाइयों का तांता लग गया। सभी ने एक स्वर में यह विश्वास जताया कि वैभव ताम्रकार की कार्यशैली चैंबर की गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
चैंबर की गतिविधियों में होगी पारदर्शिता और जनसरोकार की भागीदारी
व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि वैभव ताम्रकार के कोषाध्यक्ष बनने से संगठन की आर्थिक गतिविधियां और भी अधिक पारदर्शी, योजनाबद्ध और जनहित से जुड़ी होंगी। साथ ही, चैंबर ऑफ कॉमर्स की भूमिका केवल व्यापारिक मुद्दों तक सीमित न रहकर सामाजिक उत्थान और युवा सशक्तिकरण की दिशा में भी बढ़ेगी।
बधाई संदेशों की बाढ़
इस अवसर पर प्रमुख व्यापारिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने वैभव ताम्रकार को बधाई दी। चैंबर से जुड़े वरिष्ठ सदस्य प्रेम आर्य, प्रीतेश आर्य, पवन लखोटिया, रवि अग्रवाल, संजय पोद्दार, शरद श्रीवास्तव, कोमल देवांगन सहित दर्जनों वरिष्ठजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वैभव ताम्रकार ने जताया आभार
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए वैभव ताम्रकार ने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व और सेवा का अवसर है। मैं पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हमारा प्रयास रहेगा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स केवल व्यापारिक समस्याओं का मंच न होकर समाज के हर वर्ग की आवाज बन सके।”
जिले के लिए सकारात्मक संकेत
इस कार्यकारिणी विस्तार के माध्यम से चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह संगठन को नई पीढ़ी के युवा नेतृत्व के हाथों सौंपने की दिशा में अग्रसर है। वैभव ताम्रकार जैसे ऊर्जावान और जनसंपर्क में पारंगत युवा की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि जिले में व्यापारिक विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।



















































