सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की मांग तेज, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

मुंगेली– बिलासपुर के डबरीपारा निवासी मीनाक्षी रजक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में देवांगन समाज के प्रति कथित रूप से अपमानजनक, अशोभनीय तथा अमर्यादित टिप्पणियाँ किए जाने का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। वायरल हुए विवादित संदेश ने देवांगन समाज के लोगों की भावनाओं को गहराई से आहत किया है, जिसके चलते जिलेभर में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध महिला उपयोगकर्ता द्वारा भेजे गए कथित व्हाट्सएप संदेश में देवांगन समाज के खिलाफ गाली-गलौज, अपमानजनक शब्दावली एवं श्राप जैसी बातें लिखी गई थीं। यह संदेश देखते ही देखते विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फैल गया, जिसके बाद समाज के युवा, महिलाएँ, वरिष्ठजन और संगठनों में भारी नाराज़गी उत्पन्न हो गई। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह केवल एक मैसेज नहीं बल्कि एक पूरे समाज के सम्मान पर हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
समाज का विरोध, कार्रवाई की मांग तेज
मामले के तूल पकड़ते ही देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता आनंद देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज सिटी कोतवाली मुंगेली पहुँचकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौपी।
जिसमें आरोपी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए, साइबर सेल से संदेश की तकनीकी जांच कराई करने, आईटी एक्ट व अन्य दंडनीय धाराओं में जल्द से जल्द कार्रवाई करने, समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएँ। ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे, जिससे जिले और प्रदेश की शांतिपूर्ण सामाजिक संरचना को गंभीर नुकसान पहुँचेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि यदि आरोपी पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो देवांगन समाज द्वारा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन ने कहा कि “हम कानून पर विश्वास करते हैं, लेकिन समाज सम्मान की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ने पर शांतिपूर्ण आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।” समाज के कई वरिष्ठजनों का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं कि कोई व्यक्ति किसी वर्ग, समुदाय या समाज को अपमानित करने का अधिकार रखता है। सामाजिक सद्भावना और पारस्परिक सम्मान को बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त उदाहरण स्थापित करना आवश्यक है।
कोतवाली ने शुरू की प्राथमिक जांच
कोतवाली पुलिस ने लिखित शिकायत प्राप्त कर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि साइबर टीम को भी सामग्री भेजकर सत्यापन कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कानूनन उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर संयम की अपील
मामले के वायरल होने के बाद जिले में सोशल मीडिया पर संयम, शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी लगातार जारी है। समाज के लोगों ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी भड़काऊ पोस्ट को आगे न बढ़ाएँ और विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से कानूनी दिशा में जाने दें।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे समाजजन
ज्ञापन देने पहुँचे प्रमुख सदस्यों में प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, सचिव सुदामा देवांगन, जगदीश देवांगन, गज्जू देवांगन, गोलू, संजय, राज, द्वय सूरज, वीरेंद्र सहित समाज के कई वरिष्ठजन व युवा प्रतिनिधि शामिल थे।



















































