मुंगेली — नगर के स्टेडियम में कार्यरत महिला कर्मचारी सेवती चंद्रा, बिरासपति महिलाग, ईश्वरी खांडे एवं सुखनी कुर्रे ने शनिवार को नगर पालिका के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा के निवास पर पहुँचकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। महिला कर्मचारियों ने आग्रह किया कि उन्हें डीएनएफ मद (DNF Fund) के अंतर्गत पुनः कार्य पर रखा जाए, ताकि वे अपने जीवनयापन को सुचारु रूप से चला सकें। इन महिलाओं ने बताया कि पूर्व में वे स्टेडियम में कार्यरत थीं, परंतु कुछ कारणों से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। अब वे पुनः कार्य पर लौटने की इच्छुक हैं और इसके लिए उन्होंने नगर पालिका उपाध्यक्ष से सहयोग की मांग की। नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और यथासंभव समाधान का प्रयास करेंगे। महिलाओं की यह पहल दर्शाती है कि वे अपने हक और रोजगार के लिए सजग हैं और शांति व लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बात रख रही हैं।



















































