मुंगेली — प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के पावन पर्व के अवसर पर सतनाम शोभायात्रा 01 दिसम्बर को निकाली जाएगी। इस आयोजन की रूपरेखा बनाने एवं सामाजिक चर्चा, परिचर्चा हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन विश्राम गृह मुंगेली में किया गया। बैठक में गुरुबालक दास साहेब जी (गुरुगद्दीनशील, भण्डारपूरी धाम एवं गिरौधपुरी धाम) तथा अध्यक्ष गिरौधपुरीधाम मेला समिति के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय सतनाम सेना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, जिला महंत, महंतगण, समाज के वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवीजन, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, छड़ीदार भंडारी, महंत, सियान, नेता तथा युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगामी शोभायात्रा की तैयारियों, सामाजिक समरसता एवं संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सतनाम सेना के जिला मीडिया प्रभारी निलेश सतनामी ने जानकारी दी।



















































